LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज कार्यभार बढ़ेगा परंतु मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ व प्रसन्‍न रहेंगे। किसी नए ब्लॉग पर विचार कर सकते हैं।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

राजनीति के अरुण (सूर्य)

आदरणीय अरुण जेटली जी को समर्पित


सूर्य-सा व्यक्तित्व तुम्हारा

राजनीति की आकाशगंगा

चमक रहा है आज ऐसे

विश्व में ज्यों लहराए तिरंगा


वटवृक्ष-से तुम बने रहे

कितने पले तुम्हारी छाया तले

सपनों को उनके उड़ान दी

तेरी अरुणिमा अब उनमें जले


जो अस्त हुए हो आज भी

तो छोड़ अपने निशां गए

बस देह ही चली गई

है अरुण की चमक यहीं


स्वरचित

दीपाली 'दिशा'

बैंगलुरू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें