LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज का दिन अनुकूल है। मनचाही पोस्ट प्रकाशित होने और भरपूर टिप्पणियां मिलने से मानसिक रूप से प्रसन्‍न व संतुष्‍ट रहेंगे।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

मैं कर रही हूँ प्रेम की बात


दिनांक - 20-03-2019

मैं कर रही हूँ प्रेम की बात

जो है एक अनमोल भाव

सबको गले लगाना है

दूरियों को मिटाना है


मैं कर रही हूँ प्रेम की बात

है कण कण में इसका वास

सबको अहसास दिलाना है

मन से बैर मिटाना है


मैं कर रही हूँ प्रेम की बात

है हर रिश्ते की बुनियाद

मिलजुलकर साथ निभाना है

इसको नहीं मिटाना है


स्वरचित

दीपाली पंत तिवारी 'दिशा'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें