LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज किसी ब्लॉगर साथी के साथ चल रहे आपसी मतभेद समाप्त होंगे और संबंध मधुर बनेंगे। पोस्ट लिखने का प्रयास सफल होगा।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

मजदूर


मजबूर, लाचार, बेचारा

तन-मन से थका-हारा

मेहनतकश है मजदूर

लेकिन किस्मत का मारा


घिसता है रात-दिन

विश्राम नहीं पलछिन

घर से बहुत दूर

रहता अपनों के बिन


समाज की है नींव

आशियानों की उम्मीद

खुद रहता है बेघर

सबका है यह मीत


स्वरचित

दीपाली पंत तिवारी 'दिशा'

बंगलुरू (कर्नाटक)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें