LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज कार्यभार बढ़ेगा परंतु मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ व प्रसन्‍न रहेंगे। किसी नए ब्लॉग पर विचार कर सकते हैं।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

तिरंगा

 दिनांक - 15-08-2019

ये तिरंगा नहीं है, 

भारत की आन है

ये तो सरजमीं 

हिन्दोस्तां की पहचान है


रंग केसरी वीरता की निशानी है

सफ़ेद रंग शांति की वाणी है

हरे रंग में समृद्धता और हरियाली है

नीले रंग का अशोक चक्र गतिशाली है


हाथ में थाम इसे, 

बच्चा-बच्चा बोला है

वतन पर मर-मिटने वालों का 

यह बसंती चोला है


रोम-रोम में जगाता है स्वाभिमान

लहराकर कहता, मैं ही हूँ हिंदुस्तान

अनेकता में भी एकता का प्रतीक

यह तिरंगा है भारतवर्ष का मान


दीपाली पन्त तिवारी 'दिशा'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें