LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

अनावश्यक कार्य, व्यस्तता अधिक रहेगी। अगर लगन से काम करें तो ही सोची हुई पोस्ट लिख पाएंगे।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

मैं कहाँ हूँ?


माँ, बहन, बेटी, बहू और पत्नी
कितने ही अनगिनत नाम हैं मेरे
फिर भी सोचती हूँ कि इन सब के बीच
मैं कहाँ हूँ?

खुद को ढूँढना और होने का अहसास दिलाना
क्यों है इतना कठिन , ये जता पाना
अरे कोई तो समझे ,मैं इनसे परे जाना चाहती हूँ
आज मैं, बस 'मैं' रहना चाहती हूँ।

दीपाली पन्त तिवारी 'दिशा'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें