LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज अपनी लेखन प्रतिभा प्रदर्शन का श्रेष्‍ठ अवसर प्राप्‍त हो सकता है। कार्य−निष्‍पादन उच्‍च श्रेणी का रहेगा व टिप्पणियों में प्रशंसा मिलेगी।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

कहाँ गई वो नज़र


आयोजन शब्द सीढ़ी

शब्द- नज़र, इश्क़, बेपनाह, वादा, शिद्दत, शक, जुदाई, दर्द


कहाँ गई वो नज़र

जिसमें इश्क़ होता था

देखकर उसमें अपना चेहरा

मुझे रश्क़ होता था


बेपनाह प्यार ने तेरे

जीने की वजह दी

तोड़कर अपना वादा तुम 

क्यों मुझे छोड़ चलीं


चाहा इतनी शिद्दत से 

अब भुलाएँ भला कैसे

जो शक हो तुम्हें

आजमा लो चाहे जैसे


इस जुदाई को सहना

अब मुमकिन नहीं है

हमदम मेरे दर्द की 

कोई दवा नहीं है


स्वरचित

©

दीपाली पंत तिवारी 'दिशा'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें