LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज अपनी लेखन प्रतिभा प्रदर्शन का श्रेष्‍ठ अवसर प्राप्‍त हो सकता है। कार्य−निष्‍पादन उच्‍च श्रेणी का रहेगा व टिप्पणियों में प्रशंसा मिलेगी।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

विदाई


दिनांक - 18-01-20 शनिवार

विधा - कविता

पंख लगाकर गुजर जाते हैं लम्हे

आ जाता है पल जुदाई वाला

हँसी-ठिठोली जहाँ हरदम होती थी

छलकने लगा अब नयनों का प्याला


अपनों से बिछड़ने का एहसास ही

सबका दिल भारी करने लगता है

विदाई की घड़ी ज्यों आए करीब

एक तूफ़ान का मंजर दिखता है


भावनाओं के इस मंथन से छंटकर

कुछ प्यारी स्मृतियाँ निकलती हैं

जो आने वाले मिलन के लिए

विदाई को सुखमय कर देती हैं


स्वरचित 

दीपाली पंत तिवारी

बंगलुरु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें