LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज का दिन अनुकूल है। मनचाही पोस्ट प्रकाशित होने और भरपूर टिप्पणियां मिलने से मानसिक रूप से प्रसन्‍न व संतुष्‍ट रहेंगे।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

कल फिर आएगी दूसरी की बारी



आत्मा तो तभी मर गई थी
जब वो छली गई थी
हाँ बचे थे कुछ प्राण शेष
तड़पते हुए बचे-खुचे अवशेष
हो गए अब वो भी विसर्जित
करके मानव समाज को तिरस्कृत
छोड़ कर एक टीस वो गई
उठाकर बड़े-बड़े प्रश्न कई
नर का नारी से हर रिश्ता झूठा है
तुमने ज़िस्म नहीं आत्मा को लूटा है
सिर्फ एक शरीर ही तो बन कर रह गई है नारी
पहने कोई भी वस्त्र, देखते हैं नग्न, वासना के पुजारी
इसीलिए तो घर से लेकर सड़क तक
कहीं भी नहीं है सुरक्षित नारी
आज फिर एक हुई है विदा
कल फिर आएगी दूसरी की बारी...................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें