LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

अनावश्यक कार्य, व्यस्तता अधिक रहेगी। अगर लगन से काम करें तो ही सोची हुई पोस्ट लिख पाएंगे।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

बसंत पंचमी

 दिनांक - 27-01-20

आया बसंत, आया बसंत

कण-कण में भरी उमंग

कोयल कूके अमवा पर

महका हुआ दिग-दिगंत


खिली हुई है फुलवारी

झूम रही डाली-डाली

खेतों में फूली सरसों

धरती पर छाई हरियाली


गुनगुनी धूप, स्नेहिल हवा

प्रकृति फैलाती है मादकता

प्रेमातुर होते सारे प्राणी

कामदेव का बाण चला


सरस्वती पूजा का विधान

इसीलिए कहते श्री-पंचमी

माघ शुक्ल की पंचमी

मनाते पर्व बसंत पंचमी


स्वरचित

दीपाली पंत तिवारी ' दिशा'