एक दिन रिश्वत से हो गई मुलाकात
हमने कहा तुमसे करनी है कुछ बात
रिश्वत बोली जल्दी कहो टाइम नही है
लेने देने वालों की बाहर लाइन लगी है
हमने कहा आजकल बड़ी छा रही हो
हर किसी को अपने जाल में फंसा रही हो
जिधर जाओ तुम्हारी मांग है
तुझमे अटकी सबकी जान है
जरा सोचो गरीब कहाँ से लाएगा
तुम्हारे चक्कर में उसका काम रुक जायेगा
रिश्वत बोली इसके जिम्मेदार तुम जैसे लोग हैं
रिश्वत देने का जिनको रोग है
मैं तो आज हूँ कल भी रहूंगी
यहीं जियूंगी यहीं मरूंगी
ब्लॉग भविष्यफल
अनावश्यक कार्य, व्यस्तता अधिक रहेगी। अगर लगन से काम करें तो ही सोची हुई पोस्ट लिख पाएंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
very very interesting poem
जवाब देंहटाएंword varification,
जवाब देंहटाएंna rahta to achha tha !!