LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

बुधवार, 10 अगस्त 2011

रक्षाबंधन का धागा

यह धागा बड़ा ही करामाती है
लड़कों की जाति इससे बहुत घबराती है
कहीं बाँध न दे कोई इसे कलाई में
इसलिए रात भर नींद न आए रज़ाई में

ख्वाब में भी कह न दे, भाई कोई
आँखें बंद करने से अक्सर डर जाते हैं
हसीन लड़की के हाथ में राखी देख
’गधे के सिर से सींग’ के जैसे गायब हो जाते हैं

कभी-कभी इनके दिमाग में यह प्रश्‍न भी उठता है
यह रक्षाबंधन का त्योहार आंखिर क्यों होता है ?
कितना कठिन है दूसरे की बहन से राखी बँधवाना
इससे ज्यादा तो सरल है , ज़हर पीकर मर जाना

लेकिन इस धागे का मोल है जिसने जाना
उसने ही सीखा सच्चा रिश्ता निभाना
यह धागा केवल भाई-बहन तक ही नहीं सीमित है
इस धागे की सीमा रेखा तो बहुत ही विस्तृत है

यह धागा, एक वचन है - रक्षा का
कभी नर तो कभी नारी के हिस्से का
समझो, इस धागे के पीछे छुपी भावनाओं को
और समेट लो कलाई में बँधी शुभकामनाओं को

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें