शिक्षक
गैर होकर भी अपना सा
लगे कोई मित्र सा
मुश्किल कोई भी हो खड़ी
ढूंढकर दे हल उसका
डाँटता है जो कभी
अच्छाई उसमें भी छिपी
हारकर जो बैठे हम
देता है वो होंसला
ज्ञान देता है हमें
मार्गदर्शक भी बने
बनके दिया वो जलता है
करता दूर अज्ञानता
ब्लॉग भविष्यफल
आज अपनी लेखन प्रतिभा प्रदर्शन का श्रेष्ठ अवसर प्राप्त हो सकता है। कार्य−निष्पादन उच्च श्रेणी का रहेगा व टिप्पणियों में प्रशंसा मिलेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बिल्कुल सही है ......शिक्षक ऐसा ही होता है नमन है मेरा .......इस सुन्दर रचना को
जवाब देंहटाएंहोना तो यही चाहिए - सार्थक रचना
जवाब देंहटाएं