Click here for Myspace Layouts
ब्लॉग भविष्यफल
शनिवार, 22 अगस्त 2009
सफलता और शोहरत किसी उम्र की मोहताज नही होतीं
सफलता और शोहरत किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। अगर हमारी मेहनत और प्रयास सच्चे व सही दिशा में हों तो व्यक्ति किसी भी उम्र में सफलता और शोहरत की बुलंदियों को छू सकता है. सोनू निगम एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने सफलता के कई पायदान पार किये हैं. उन्होंने अपने बहुमुखी व्यक्तित्व को प्रर्दशित किया है. गायन के साथ-साथ सोनू निगम ने अभिनय व माडलिंग भी की है. यद्यपि अभिनय में उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली, किन्तु गायन के क्षेत्र में वह शिखर पर विराजित हैं. उन्होंने गायकी छोड़ी नहीं है. वो आज भी संगीतकारों की पहली पसंद हैं. उनकी आवाज में कशिश व गहराई है. वह कई बार गाने के मूड के हिसाब से अपनी आवाज में बदलाव भी लाते हैं जो उनके हरफनमौला गायक होने का परिचय देता है. अपनी पहली एल्बम 'तू' के जरिये वो युवा दिलों के सरताज बन गए थे. आगे पढिये मेरी कलम से हिन्दयुग्म पर आवाज में...रविवार सुबह की कॉफी और कुछ दुर्लभ गीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सफलता और शोहरत किसी उम्र की मोहताज नहीं होती - आपके इस कथन से सहमत हूँ दिशा जी।
जवाब देंहटाएंटिप्पणीकर्ताओं की आसानी के लिए हो सके तो वर्ड वेरीफिकेशन हँटाने का उपाय करें।
सही है-सफलता और शोहरत किसी उम्र की मोहताज नहीं होती
जवाब देंहटाएं