LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

आज आत्‍म−विश्‍वास बढ़ेगा। कार्य की दिशा बदल सकती है। हो सकता है कि आज आप एक नए ब्लॉग की शुरुआत करें।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

सोमवार, 23 मार्च 2009

प्यारा उत्तरांचल

हरसू फैला हुआ है ,प्रकृति माँ का आँचल
दे रहा हो जैसे , बच्चों को जीवन पल-पल
पहाडियों से ऐसे , गिरते हैं सुंदर झरने
बात हमसे कोई , आए हों जैसे कहने
दूर तक ये वादियाँ , फूल-पत्तियों से भरी
उनके ऊपर ओस की , प्यारी-प्यारी बूँदें गिरीं
देख के ये दृश्य सुंदर , हो जाए मन बाबरा
काश ऐसे स्वर्ग में , होता एक घर मेरा
बढता ही जाता है , ये सौंदर्य जैसे प्रतिपल
स्वर्ग से भी सुंदर है, हमारा प्यारा उत्तरांचल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें