२ अक्तूबर
आज ही के दिन जन्मे थे
भारत माँ के दो लाल
जिन्होंने दी कुर्बानियाँ
काटे अंग्रेजों के जाल
एक का नाम है लालबहादुर
दूजे को कहते गाँधी
दोनों ने ही फैलायी थी
आजादी की आँधी
दिया बापू ने हम सबको
सत्य अहिंसा का ग्यान
शास्त्री जी का अस्तित्व है
अमिट और महान
जो इंसा कर्तव्य की वेदी पर
प्राण न्यौछावर कर जाते हैं
सही मायनो में वे ही अपना
जन्म सफल कर जाते हैं.
prashanshneeya kavita. keep it up Deepa ji.
जवाब देंहटाएंplz visit my blog also(whenever u r free)