उस पार से आती एक आवाज़
रोज झकझोरती है मुझे
न जाने कितनी ताकत है उसमें
अंदर तक तोड़ती है मुझे
कोशिशें लाख करती हूँ मगर
यह पहेली नहीं सुलझती है
प्रश्नों की भरी महफिल में
मौन कर देती है यह मुझे
अचानक से अब यह आवाज़
जानी पहचानी लगने लगी है
ये तो मृग की नाभी में छुपी
कस्तूरी की तरह ही है
हाँ यह हमारी आत्मा की आवाज़ है
जो हमारे समीप होकर भी
कहीं दूर से ही सुनाई देती है
छिपी है हमारे हृदय में लेकिन
उस पार से आई लगती है
क्योंकि इस पर बहुत धुंध है
और अज्ञानता के गहन अंधेरे है
झूठ, छल और कपट के काले नाग
इसको चारों ओर से घेरे हैं
इन विषधरों का नाश करना होगा
तभी हमारा स्वयं से परिचय होगा
तब उस पार से आती यह आवाज़
परायी नहीं लगेगी
हमारे मन की निर्मलता उसे
हमें झकझोरने नहीं देगी
रोज झकझोरती है मुझे
न जाने कितनी ताकत है उसमें
अंदर तक तोड़ती है मुझे
कोशिशें लाख करती हूँ मगर
यह पहेली नहीं सुलझती है
प्रश्नों की भरी महफिल में
मौन कर देती है यह मुझे
अचानक से अब यह आवाज़
जानी पहचानी लगने लगी है
ये तो मृग की नाभी में छुपी
कस्तूरी की तरह ही है
हाँ यह हमारी आत्मा की आवाज़ है
जो हमारे समीप होकर भी
कहीं दूर से ही सुनाई देती है
छिपी है हमारे हृदय में लेकिन
उस पार से आई लगती है
क्योंकि इस पर बहुत धुंध है
और अज्ञानता के गहन अंधेरे है
झूठ, छल और कपट के काले नाग
इसको चारों ओर से घेरे हैं
इन विषधरों का नाश करना होगा
तभी हमारा स्वयं से परिचय होगा
तब उस पार से आती यह आवाज़
परायी नहीं लगेगी
हमारे मन की निर्मलता उसे
हमें झकझोरने नहीं देगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें