LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Click here for Myspace Layouts

ब्लॉग भविष्यफल

नकारात्मक विचार आज आपके मन में चल रहे हैं। उन्हें दूर करें और जल्दी से एक अच्छी सी पोस्ट लिखने की तैयारी कर लें। सभी साथी आपकी पोस्ट के ही इंतजार में हैं।

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Widget by LinkWithin

गुरुवार, 12 जुलाई 2012


ख़्वाब क्यूँ

ए दिल
ख़्वाब क्यूँ देखते हो ऐसे
जो होते हैं हरदम झूठे से
ए दिल--------
तुम देखते हो, हर आँख में खुशी हो
तुम चाहते हो, हर लब पे हँसी हो
क्या देखा है तुमने कभी आसमा-ज़मी हो मिले
फिर बोलो तुम्ही ये ख़्वाब सच हो कैसे
ए दिल--------
है आरज़ू मेरी भी अमन हो चमन में
हो शांति वादियों में प्यार हो पवन में
लेकिन मैं जानती हूँ यहाँ अब नफ़रत ही पले
फिर बोलो तुम्ही ये ख़्वाब सच हो कैसे
ए दिल--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें