बारह महीने मिलकर, एक साल बनाते हैं
एक साल में पूरे तीन सौ, पैंसठ दिन आते हैं
पहला महीना चैत्र, दूसरा बैसाख है
ज्येष्ठ है तीसरा, चौथा आषाढ़ है
बारह महीने मिलकर, एक साल बनाते हैं
एक साल में पूरे तीन सौ, पैंसठ दिन आते हैं
पाँचवा महीना श्रावण (सावन), छठा भाद्रपद (भादो) है
सांतवा है आश्विन (क्वार), आठवां कार्तिक है
बारह महीने मिलकर, एक साल बनाते हैं
एक साल में पूरे तीन सौ, पैंसठ दिन आते हैं
मार्गशीर्ष (अगहन) है नवमा, दसवाँ पौष है
ग्यारवां है माघ, बारहवां फाल्गुन है
स्वरचित
दीपाली पंत तिवारी 'दिशा'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें